राज्य में वैश्य और व्यवसायी वर्ग अपराधों के निशाने पर- राष्ट्रीय वैश्य महासभा

17 मई, आज बिहार में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के आह्वान पर वैश्य समाज तथा व्यवसायी वर्ग के लाखों लोगों नें बढ़ते अपराध के विरोध में उपवास रखकर आक्रोश व्यक्त किया।
इस संदर्भ में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी नें बताया कि आज बिहार के सभी जिलों में वैश्य समाज सहित व्यवसायी वर्ग के लाखों लोगों नें उपवास रखकर राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोश जताया। दोनों नेताओं नें बताया कि विगत दो महीनों में लाॅकडाउन होने के बावजूद प्रदेश में वैश्य समाज के दर्जनों लोग हत्या, लूट और बलत्कार जैसी जघन्य अपराधिक घटनाओं के शिकार हुए हैं। बिहार में वैश्य समाज के लोग अपराधियों के भय से अपना घर भी बेचने के लिए मजबूर हो गये हैं। दुर्भाग्य यह है कि कल तक विपक्ष में रहते हुए जो लोग बिहार में जंगलराज होने का दावा करते थे, आज वे सत्ता में बैठे हैं, फिर भी मौन है।

ऐसे में राष्ट्रीय वैश्य महासभा नें अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वैश्य समाज से उपवास रखकर सरकार को चेतावनी देने का आह्वान किया।
दोनों नेताओं नें सरकार से मांग की है कि वह तत्काल व्यावसायिक अयोग का करे तथा साथ हीं अपराधियों पर लगाम कसे और वैश्य समाज एवं व्यवसायी वर्ग के सक्षम लोगों को जल्द से जल्द हथियार का लाइसेंस दे।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रेम गुप्ता, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.प्रकाश चंद्रा, सुरेन्द्र स्वर्णकार, मुकेश जैन, शिवजी साह, शिव दयाल, मुन्नीलाल गुप्ता, प्रदेश महासचिव, सुन्दरम् पोद्दार, सुशील मित्तल, कन्हैयालाल स्वर्णकार, राकेश जयसवाल, शिवशंकर विक्रांत, बजरंग अग्रवाल, कन्हैया पोद्दार, विपिन पराशर, मनीष गुप्ता, तथा सन्नी गुप्ता, चंदन बागची, राज गौरव, सरोज गुप्ता, रमेश गुप्ता, तथा युवा राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत आनंद साहू एवं पटना के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता भी अपने साथियों के साथ शामिल हुए।