बिहार में एनडीए के हार का मुख्य कारण बनेंगे नीतीश कुमार– तेजस्वी यादव

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में सियासी घमासान जोर पकड़ ली है। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा की बिहार में महागठबंधन का जीत होना तय है। इस दौरान उन्होंने अपने भाई तेजप्रताप यादव के बागी तेवर को पारिवारिक मामला बताकर इस पर टिप्पणी करने से मना किया। वहीं पप्पू यादव को बीजेपी का काम करने वाला भाड़े पर का पहलवान बताया। बिहार के चुनाव में सीधा मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन है। तेजस्वी यादव ने अपने साक्षात्कार में विश्वास पूर्वक कहा कि इस बार के चुनाव में सूबे में एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा। महागठबंधन भारी संख्या में सीटों पर अपना जीत दर्ज करेगी। बिहार में एनडीए के हार का मुख्य कारण नीतीश कुमार को गठबंधन में शामिल करना बताया। उनकी पार्टी जदयू को 17 सीट देकर गठबंधन में शामिल करना यह भाजपा की सबसे बड़ी गलती होगी। जिसका खामियाजा उसे चुनाव में भुगतना होगा। तेजस्वी ने कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बताते हुए राहुल गांधी को एक युवा, ईमानदार एवं बेदाग छवि का इंसान बताते हुए महागठबंधन का मिसाल चेहरा बताया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभी जो एनडीए की सरकार वर्तमान में चल रही है, वह पूरी तरह से इवेंट मैनेजमेंट पर आधारित सरकार है। यह लोगों की आकांक्षाओं एवं भावनाओं की कीमत पर चुनावों में फर्जी मुद्दे बनाकर भोली भाली जनता को ठगने व छलने का काम सभी दिनों से करते आ रही है। जिसका जवाब यहां के मतदाता एनडीए प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर जरूर देगी। 23 मई को जब मतगणना का परिणाम सामने आएगा तो वह दिन एनडीए एवं उनके घटक दलों के लिए सदमे का दिन होगा।
Report by:-Navin singh