प्रियंका गांधी को राजनीति में लाया गया, राष्ट्रीय महासचिव बनी साथ ही पूर्वी यूपी प्रभारी बनाइ गई।

Priyanka gandhi
प्रियंका गांधी को राजनीति में लाया गया, राष्ट्रीय महासचिव बनी साथ ही पूर्वी यूपी प्रभारी बनाई गई।
apnalive.news desk:-अभी अभी राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकल कर आ रही है प्रियंका गांधी आखिरकार राजनीति में कदम रख चुकी हैं कांग्रेस ने अपने तुरूप के इक्के को आज मैदान में उतार दिया प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है साथ ही साथ उन्हें पूर्वी यूपी की प्रभारी बनाया गया है
साथ ही साथ मध्य प्रदेश के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी सौप गया है
Report by:-Manan Goswami
आज मे कोई सरकार के बारे मे बोलना नही चाहता
लेकिन जो सरकार ने आम आदमी को ललकार है उनकी सरकार तो सत्ता मे से गयी है
आज हर सरकार कार्य कर रही है कोई सरकार ज्यादा तो कोई सरकार कम
लेकिन जो सरकार रोजगार मे बढोतरी करेगा ओर ऑनलाइन बिजनेस को ताला मारेगी वही सरकार फिर से 60 येअर्स राज करेगी
आज वर्तमान प्रश्न रोजगार ओर छोटे मोटे 90 present व्यापार खतम हो गये है उनको केसे सरलता से हल किया जाये ये बात सोचनी चाहिए
मे मानता हू की आज 50 पेर्सनट चिज सस्ती है लेकिन praize ऐक्ट का नियम नही है
अरे हरिफाई के युग मे चिज सस्ती मिल ही जायेगी आज स्पर्धा इतनी ज्यादा है की कभी कभी ऑनलाइन से भी सस्ती चिज व्यापारी देता है
इस लिये कहता हू की भारत मे 70पेर्सन्ट लोग अन्दजित
गरिब है उनके वोट भी लेने के है
जय भारत