प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक घोषित..

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का 31 अगस्त को सोमवार के दिन निधन हो गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. राजकीय शोक के दौरान देशभर में सरकारी भवनों पर तिरंगा आधा झुका हुआ रहेगा और कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करके कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे भारत में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा.बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण एक सितंबर से बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा वार बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगली तिथि की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। बता दें कि सोमवार शाम को प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।बिहार में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बता दें कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार सरकार ने 31 अगस्त से अगले सात दिनों (छह सितंबर) तक के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक की अवधि में राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका हुआ रहेगा, जहां नियमित रूप से यह फहराया जाता है। साथ ही इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम नहीं होंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।