1200 टेक के बाद बना "कलंक" मूवी का टाइटल ट्रैक। - ApnaLive.News

1200 टेक के बाद बना “कलंक” मूवी का टाइटल ट्रैक।

Spread the love

कारण जौहर की मूवी “कलंक” का इंतेज़ार दर्शकों में उन दिनों से है जिस दिन इसका टीजर आया था। इस मूवी में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित नेने और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

इस फिल्म और फिल्म के गानों की प्रमोशन जोड़ शोर से चल रही है। वरुण धवन ने बताया कि इस फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए 1200 टेक लेने पड़े। अरिजीत सिंह के आवाज में ये ट्रैक लोगों को बहुत पसंद आएगी है। लेकिन इस ट्रैक को रिकॉर्ड करने से पहले उन्होंने 1200 बार गाया।

‘कलंक नहीं इश्क है’ की मेकिंग के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि वो इस रीमिक्स वाले टाइम प्रीतम ने ये ओरिजिनल धुन बनाई है। वरुण ने ये भी बताया कि अरिजीत ने ये खुद अपनी मर्जी से किया है, उन्हें अपने गाने में हर बार कुछ कमी नज़र आरही थी।

कारण जौहर द्वारा निर्मित ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होरही है।

Report by:-Anjali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed