पत्रकारों से बदसलूकी की तो होगी सजा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी जैसे वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टिप्पणी दी है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पत्रकारों से दुर्व्यवहार करना या इस तरह की कोशिश करना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की वारदातों में पकड़े जाने वाले व्यक्ति को न्यायालय द्वारा 3 साल की सजा या ₹50000 की जुर्माना का दंड दिया जाएगा। पत्रकारों को धमकी देने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति को न्यायालय आसानी से जमानत भी नहीं दे पाएगी। पत्रकार हमारे समाज के चौथा स्तंभ है इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि पत्रकारों को सम्मान दें। सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर किसी पत्रकार को किसी तरह की परेशानी होती है तो वे अविलंब हमसे संपर्क करें। 24 घंटे के भीतर दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसलिए आप लोगों को सूचित किया जाता है कि पत्रकारों से मान सम्मान के साथ व्यवहार करें अन्यथा आपको यह महंगा पड़ सकता है।
Written by:-Navin Singh