कुख्यात मनु तिवारी हथियार एवम कारतुस के साथ गिरफ्तार।

गोपालगंज पुलिश को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के काफी करीबी ठीकेदार शम्भू मिश्रा हत्या कांड का आरोपी मन्नू तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चर्चित जे पी यादव हत्या कांड के तुरंत बाद हुए मुन्ना तिवारी हत्याकांड में भी मनु तिवारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसे फुलवरिया थाना छेत्र से गिरफ्तार किया गया।

हथुआ थाने के नयागांव तुलसिया निवासी बसिष्ठ तिवारी का पुत्र मनु तिवारी उसी गांव निवासी कुख्यात सतीश पांडेय से अदावत कर सुर्खियों में आया था। वही एस पी मनोज तिवारी ने बताया कि चमारिपट्टी के चवर में गुप्त सूचना के आधार पर एस टी एफ की टीम एवम जिला पुलिश की टीम के द्वारा छापेमारी कर मुठभेड़ के बाद मनु तिवारी को एक राइफल एवम एक देशी कट्टा एवम पिस्टल तथा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि कुछ लोग भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिले के कई आपराधिक घटनाओं में इनका नाम आने के बाद ये सुर्खियों में आये थे तथा शम्भू मिश्रा हत्या कांड एवम मुन्ना तिवारी हत्या कांड में इसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से ये ब्यवसाईयो से रंगदारी की भी मांग कर रहे थे।