गोपालगंज विक्रमपुर पंचायत मुखिया शैलेश ओझा ने किया जनता से घरों में रहने की अपील

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जहां देश प्रदेश में अलर्ट जारी है। तथा प्रधानमंत्री के 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के बाद हर स्तर पर लोगों को जागरूक कर उन्हें इस वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी जा रही है । वही बिहार सरकार के सचिव ने इस वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील के बाद अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं । तथा अपने वाहनों से जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से गांव में लोगों को इस वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं । इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के पंचायत राज विक्रमपुर की मुखिया शैलेश ओझा ने अपने वाहन से जहां ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने में सहयोग किया तो अपने संदेश के जरिए कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से अपने अपने घरों में कैद रहने की अपील भी की । साथ ही उन्होंने लगातार हाथ धोते रहने की सलाह दी तथा राष्ट्र को इस वायरस से बचाने में सहयोग की निवेदन भी किया। अपने संदेश के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणो से प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।