Coronavirus गोपालगंज DM ने कहा डरे नही बचे,हुआ 144 धारा लागू |

दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा देशों में फैले #कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दिया है ।तथा लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसे लेकर बिहार भी अलर्ट है। वही सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी 31 मार्च तक सुबे के सभी स्कूल कॉलेज हॉस्टल एवं सभी सरकारी महोत्सव पर रोक लगा दी गई है। जिसके मद्देनजर आज गोपालगंज जिला अधिकारी अरशद अजीज ने उच्चस्तरीय बैठक कर यह आदेश जारी किया कि सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूल कॉलेज एवम कोचिंग संस्थाए 31 मार्च तक बंद रहेंगे। तथा सभी तरह के हॉस्टल को तत्काल खाली करने के आदेश दिए गए हैं।एवम इसके साथ ही होने वाले पंचायत चुनाव को भी स्थगित कर दिया गया है। साथ ही आगामी 31 मार्च तक होने वाले सभी महोत्सव तथा खेल कूद प्रतियोगिता को भी स्थगित करने के आदेश जारी किया गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना के एक भी मरीज नही मीला है ।लेकिन एहतियात के तौर पर सरकार के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। तथा सभी जिलावासियों से यह अपील भी किया जाता है कि डरे नही एहतियात बरते तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशो का पालन करे।लगातार हाथ को धोते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मीट मछली साफ-सुथरे जगह में बेची जाएगी इसके लिए इंस्ट्रक्शन जारी कर दिए गए हैं तथा गंदे जगहों पर मीट मछली बेचने वाले को पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि बाजारों में खुले में बिकने वाले समानो एवम मिठाई की दुकानों पर भी रोक लगाई जाएगी सीसे के कवर लगाकर साफ सफाई से बेचना है । साथी ही उन्होंने बताया कि अगर जरूरी ना हो तो सार्वजनिक जगहों पर कम जाये । पूरे जिले में 144 लागू कर दियागया है।सभी से यह आग्रह किया गया है कि डरे नही बचे।एवम प्रशासन का सहयोग करे.
Gopalganj_DM
Arshad_Aziz
Apna_Live_News
@apnalive.news
apnalive.news