फोनी तूफान से ट्रेन और विमान परिचालन भी हुआ प्रभावित - ApnaLive.News

फोनी तूफान से ट्रेन और विमान परिचालन भी हुआ प्रभावित

Spread the love

चक्रवाती तूफान से जहां बिहार का मौसम सुहाना हो गया, वहीं ट्रेन और विमान से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। पटना से कोलकाता जाने वाली सभी फ्लाइट शुक्रवार को रद्द कर दी गई। इससे पटना से भुवनेश्वर और बैंगलोर जाने वाली उड़ाने भी प्रभावित हुई। इसका असर बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी दिखा। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार फोनी तूफान के कारण बिगड़ते मौसम को देख कई विमाने जहां थी वहीं रह गई। जिस कारण वह अपने नियत स्थान पर नहीं पहुंच सकी। जिससे उसकी उड़ान रद्द कर दी गई। पटना से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को इंडिगो प्रबंधन की ओर से विशेष विमान वाराणसी से मंगवाकर लखनऊ भेजा गया। बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर उड़ाने दी गई। इसी तरह तूफान से होने वाली खतरे की आशंका को लेकर पूर्व मध्य रेल ने भी कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राजधानी समेत आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया गया है। रद्द किए गए ट्रेनों में पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-पूरी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस इत्यादि है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर तूफान का असर ज्यादा होगा तो आगे भी अन्य ट्रेनें कैंसिल की जा सकती है। इस तरह जनजीवन पर दिखा फोनी तूफान का असर।

Written By:-Navin Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed