दानापुर सर्राफा संघ (पटना, बिहार) नें कोरोना महामारी के कारण लौक डाऊन की घड़ी में समाज के लिए शानदार फर्ज निभाई। - ApnaLive.News

दानापुर सर्राफा संघ (पटना, बिहार) नें कोरोना महामारी के कारण लौक डाऊन की घड़ी में समाज के लिए शानदार फर्ज निभाई।

Spread the love

दानापुर सर्राफा संघ की शानदार पहल

अक्सर यह देखा जाता है है कि रिलीफ का सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है, परन्तु ठीक इसके विपरीत दानापुर के अधिकांश गरीब स्वर्णकारों नें अपने स्वभिमान को ध्यान में रखते हुए अभाव के बावजूद भीड़ में खड़े होकर राशन की सहायता लेने से मना कर दिया।


ऐसे में स्वर्णकार समाज के अभिभावक एवं 101 वर्षिय स्वतंत्रता सेनानी रहे श्री रामऔतार प्रसाद जी (सुल्तानपुर, दानापुर) की प्रेरणा से दानापुर सर्राफा संघ के संजीव गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजू बाबा, नीरज कुमार एवं धीरज कुमार (सुल्तानपुर, दानापुर), गुड्डू सोनी तथा मनोज कुमार (कारीगर) संजय ओपी, नवीन केसरी एवं विजय केसरी नें आपसी सहयोग से अभावग्रस्त स्वर्णकारों के साथ-साथ अन्य समाज के जरूरतमंद लोगों को भी चिन्हित कर उनके घरों तक यथासंभव सहायता पहुँचाने का काम किये। इन लोगों नें बताया कि जब तक लौक डाऊन रहेगा, यह सेवा जारी रखने की कोशिश रहेगी।
सर्राफ संघ द्वारा इस कार्यक्रम को संघ के सचिव नीरज कुमार के कागजी मुहल्ला, छोटी मछुआटोली, दानापुर स्थित आवास से संचालित किया जा रहा है।


मुझे अपने समाज पर गर्व है कि हमारे लोग समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने वाले कमजोर परिवारों के साथ बिना तस्वीर खिचाये उनके घरों तक सहायता पहुँचा रहे हैं…
~ सतीश गुप्ता ~

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed