कोरोना से लड़ने के लिए आगे आया बिहार का पटना,शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा शिया वक्फ के खाली जमीन और भवनों में बनेगा आइसोलेशन वार्ड

बिहार में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है।इस महामारी की रोकथाम का एक मात्र उपाय जागरूकता है।सरकार के स्तर से लोगों को जागरूक करने का अपने स्तर से प्रयास किया जा रहा है।लेकिन इसमें सबसे बड़ी भूमिका आम लोगों,निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की है।

कोरोना जागरूकता को लेकर संत पॉल्स इन्टरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल एंड रेड कारपेट ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।पटना के बोरिंग रोड़ स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद शामिल हुए।
मीडिया से बातचीत में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने कहा कि बोर्ड के स्तर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोरोना से जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना से लड़ने के लिये शिया वक्फ बोर्ड आगे आया है. अध्यक्ष ने बताया कि वक्फ बोर्ड की खाली जमीन और भवनो पर आइसोलेशन वार्ड बनेगा. मस्जिदों और अन्य इलाकों में आज से जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। कई निजी संस्थाओं के साथ मिल कर शिया वक्फ बोर्ड ने अभियान की शुरूआत की है।