गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने covid-19 के बारे में दिया जरूरी सूचना - ApnaLive.News

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने covid-19 के बारे में दिया जरूरी सूचना

Spread the love

आज दिनांक 19.05.2021 को पूर्वाह्न 12:30 बजे जिला सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी (मा०प्र० से०) की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में कोविड-19 एक्टिव Cases में से ग्रामीण क्षेत्रों में 91.41 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 8.59 प्रतिशत है साथ ही बताया गया कि कोविङ- 19 की औसतन जाँच प्रतिदिन रैपिड एन्टीजन किट द्वारा 2741, Truenat द्वारा 204 एवं RTPCR द्वारा 480 की जा रही है। जिले में CCC की संख्या 04 है जिसमें कुल बेड की संख्या 690 है तथा ऑक्सीजन बेड की संख्या 12 है। इन सेंटरों в Туре Oxygen cylinder की संख्या 36 है तथा कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या 26 है साथ ही DCHC की संख्या 02 है जिसमें कुल बेड की संख्या 230 है तथा ऑक्सीजन बेड की संख्या 150 है इन सेंटर में B Type Oxygen cylinder की संख्या 66 एवं D Type Oxygen cylinder की संख्या 94 है। DCHC में भर्ती मरीजों की संख्या 65 है। जिला स्तर पर भाई पर कुल 16 एम्बुलेंस रखे गये है। सभी जाँच केन्द्रों पर होम आईसोलेशन की किट उपलब्ध है। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की स्वास्थ्य हेतु 14 चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अबतक 345 होम आईसोलेशन के मरीजों की जाँच की गई। कोविड 19 रोगियों के लिए Blood test एवं HRCT Chest की व्यवस्था है। कोविड 19 सक्रमित मृत व्यक्तियों को सरकारी खर्च पर अंत्योष्टि की व्यवस्था है। जिले में कोविंड-19 टीकाकरण स्थल की संख्या 447 है साथ ही अबतक कुल 1,72,093 व्यक्तियों को 14 Dose एवं 45,557 व्यक्तियों को 2nd Dose दिया गया है तथा 18 44 वर्ष के 18.654 व्यक्तियों ने 1st Dose प्राप्त किये है।

Dpro Gopalganj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed