सेवा करने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होती जरूरत है दृढ़ इच्छाशक्ति :- मुखिया शैलेश ओझा

कोरोना वायरस ने जहा देश दुनिया मे कोहराम मचा रहा है ।वही गोपालगंज में भी लगातार मिल रहे पोजेटीव मरीज से जिलावासी भी डरे सहमे है। वही जिले मे बड़ी संख्या में आरहे अप्रवासी मजदूरों को कोरेन टाइन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ब्यापक ब्यवस्थाए की गई है।लेकिन संख्या ज्यादा होने से कई समस्या आ रही है । ऐसे में जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे है है और इस महामारी में लोगो की सेवा में लगे है। ऐसे ही जनप्रतिनिधियों में शामिल है कुचायकोट प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया लाछपुर निवासी शैलेश ओझा जो लगातार छेत्र में जागरूकता फैलाने के साथ साथ पंचायत में आ रहे अप्रवासियो के लिए स्कूल में कोरेन टाइन कर उनकी हर बुनियादी सुविधाओं का ब्यवस्था कर उनके खाने पीने की ब्यवस्था भी किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा सेंटर पे एम्बुलेंस की भी ब्यवस्था कर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने बड़े ही सहज भाव से बताते है कि सेवा करने के लिए संसाधनों की कमी नही होती जरूरत है दृढ़ इच्छा शक्ति की। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कहि किसी के साथ कोई अगर समस्याए होती है तो जरूर सम्पर्क करें।