युवा जन कल्याण मोर्चा वाराणसी के संस्थापक सुमित भट्ट ने गरीबों को कराया भोजन

करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं भुखमरी से परेशान लोगों को युवा जन कल्याण मोर्चा के संस्थापक सुमित भट्ट तथा वंश किचन के प्रोपराइटर अंकित मिश्रा के द्वारा वाराणसी मडवाडी रेलवे स्टेशन परिसर सुंदरपुर संतुष्टि हॉस्पिटल के पास
नट बस्ती में दिल्ली बाईपास पर गरीब एवं बेसहारा लोगों को भोजन वितरण किया गया भोजन वितरण का आयोजन लगभग हर रोज सुबह शाम कराया जाता है साथ ही साथ श्री सुमित भट्ट ने कहा अपने आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए हम सबको यह सुनिश्चित करना होगा तभी जाकर
असल मायने में हम भारतीय होने का फर्ज निभाएंगे उन्होंने यह भी कहा यह भोजन वितरण का कार्यक्रम आगे भी चलते रहेगा इस मुहिम में देश के सभी लोगों को आगे आने की अपील भी किया