गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव ने गरीबों में किया अन्नदान - ApnaLive.News

गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव ने गरीबों में किया अन्नदान

Spread the love

पटना, अप्रैल 9, 2020: लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के बीच सेवा का काम लगातार 18 वे दिन भी जारी रखते हुए गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक श्री अजय यादव ने आज लगातार लॉक डाउन के 18 वे दिन एक बार फिर से 100 से अधिक स्थानीय गरीबों के बीच कच्चा राशन व 100 भोजन पैकेट बिभिन्न घरो से एकत्रित कर प्रशासन के माध्यम से वितरण किया. श्री यादव के इस अभियान में स्थानीय निवासी सर्वश्री समीर कुमार मिश्रा, श्याम रंजन सिंह, रंजीत सिंह, मारुत नाथ राय, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, आलोक कुमार,शैलेश कुमार, राजेश रंजन भी सहयोग कर रहे है।इस मौके पर आम लोगों से भी जनसेवा के लिए आगे आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा “ आपदा के समय एक-दुसरे की सहायता से बढ़ कर पुण्य का काम कुछ और नही है. प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं से किये अपने पंच आग्रहों में पहला आग्रह गरीबों को राशन वितरित करने का ही किया है. हालाँकि कोरोना संकट की शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और कई समाजिक संगठन जरुरतमन्द लोगों तक राशन आदि वितरित कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री जी के आह्वान के बाद जनसेवा में जुटे सभी लोगों का यह दायित्व है कि राशन वितरण के काम को एक अभियान की शक्ल दे दी जाए. इस महामारी के साथ जारी लड़ाई में यह सबसे अहम योगदान होगा. हमारा यह छोटा सा प्रयास निश्चय ही गरीबों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक साबित होगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमन्त्री जी द्वारा किये इस आग्रह को पूरा करने में हमारे कार्यकर्ता हमेशा की तरह इस बार भी अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य लगा देंगे

श्री यादव ने कहा “ यूरोप के विकसित देशों की तुलना में भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं और संसाधनों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद भारत में इन देशों के मुकाबले यह महामारी काफी कंट्रोल में है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमन्त्री जी की दूरदर्शिता, समय पर उठाये गये कदमों और लोगों की आपसी एकजुटता को जाता है. प्रधानमन्त्री जी ने जो लोगों से संयम और सहयोग की अपील की थी, यह उसी का परिणाम है. धैर्य और अनुशासन से ही कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ समाज के अन्य संगठन, सिविल सोसायटी के लोग, गरीबों को मुसीबत कम हो, इसके लिए निरंतर जुटे हुए हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अब इन पंच आग्रहों के निष्ठापूर्वक पालन से कोरोना के खिलाफ जंग और मजबूत होगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed