भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा के घर आई खुशी,हुआ छठी का भव्य आयोजन।

कल यानी 8 जनवरी 2021 को भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा के पैतृक गाव करताहाँ में मीट टूगेदर का आयोजन हुआ,मौका था रत्नेश कुशवहा जी के घर छठी का शुभ आयोजन ।

आपको बात दे बीते दिन रत्नेश कुशवहा जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई,इस खुशी मे उन्होने एक छोटा छठी का पार्टी का आयोजन किया।।

जिसमे जाने माने नेता और अतिथिगण शामिल हुए,साथ ही
पूर्व कारा (जेल) मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता बसावन प्रसाद भगत , जदयू के बारिशट नेता लालगंज निवासी बैधनाथ सिंह , लोक जनशक्ति पार्टी के वैशाली जिला अध्यक्ष- सुनील कुशवाहा व भाजपा के वैशाली जिला अध्यक्ष – रमेश सिंह कुशवहा शामिल होकर पार्टी का रौनक बढाया।