पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, 360 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा..... - ApnaLive.News

पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, 360 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा…..

Spread the love

पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर पाकिस्तान की जेलों में सजा काट रहे 537 भारतीय कैदी, जिसमें 483 मछुआरे हैं। उनमें से 360 कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है। यह कैदी पाकिस्तान की जेलों में बंद सजा काट चुके हैं।इन भारतीय कैदियों को 4 बार में रिहा किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले अगले सोमवार यानि 8 अप्रैल को 100 भारतीय मछुआरों को रिहा किया जाएगा। दूसरा बैच 15 अप्रैल को छोड़ा जाएगा,फिर 22 अप्रैल को 100 मछुआरों को रिहा किया जाएगा एवं आखरी बैच 29 अप्रैल को 5 मछुआरों समेत 60 भारतीय नागरिकों को छोड़ा जाएगा। इसकी जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने का यह कहा कि भारतीय जिलों में 347 पाकिस्तानी कैदी बंद है। जिनमें से 98 पाकिस्तानी मछुआरा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत भी पाकिस्तानी कैदियों को सौहार्द के आधार पर रिहा करेगी।पाकिस्तान ने भारतीय कैदियों को सौहार्द के आधार पर रिहा करने का फैसला उस समय लिया, जब भारत में लोकसभा का चुनाव होना है। इसके अलावा पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होने वाली बैठक को टालने पर खेद जताया। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की बैठक से भारत और पाकिस्तान शांति के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान गुरुनानक की 550 वीं पुण्यतिथि पर करतारपुर कॉरिडोर का काम अपनी तरफ से पूरा कर लेगा। आपको बता दें कि यह काम पूरा हो गया रहता इसी बीच पुलवामा आतंकी हमले और फिर बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक होने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया जिस कारण यह काम बाधित हो गया था।इस हमले में दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed